water pollution slogans in hindi
पेय जल के लिए आनेवाले बरसों में आगामी पीढ़ी को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि पानी की मांग प्रति दिन बढ़ रही है और मीठे पानी का अपर्याप्त उपयोग गंभीर चिंता का विषय है। हम पानी का उपयोग जरुरत से ज्यादा कर रहें हैं या कहें तो पानी बर्वाद कर रहें हैं। Water pollution slogans के जरिये हम आप सभी को जाकरूक करना चाहते हैं ताकि जल प्रदुषण को हम सब मिलकर रोके और पानी को साफ रखें।

देखाजाए तो हमारे सामने पानी के स्रोत के रूप में बिशाल समंदर, नदियों मौजूद हैं। लेकिन क्या ऐसा कोई टेक्नोलॉजी है जो अभी के समय में इस खारे पानी को पिने लायक बना सकता है ? जरा सोचिये, आपके द्वारा पानी का दुरोपियोग कहीं आपके हीं आनेवाले पीढ़ी को पानी के कमी से ना जूझना पड़े।
विभिन्न तरीकों से पानी की बर्बादी से बचा जा सकता है। जल प्रदूषण अपने आप में एक गंभीर समस्या है, इसीलिए जल को प्रदूषित ना करें न हीं किसी और को करने दें। पानी को बचाना जन जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।
जल प्रदूषण पर नारे
१) पानी का दूषित होना, सेहत में हानि होना
२) जल प्रदुषण को है रोकना, पर्यावरण को है बचाना
३) प्रदूषित पानी पीना नहीं है, डर डर के जीना नहीं है
४) जल निकायों को रखना है साफ, आनेवाले कल को करना है खास
५) जल प्रदुषण बढ़ रहा है, पशु पक्षी मर रहे हैं
६) दूषित जल का सेवन करना, लाख बीमारी को है बुलाना
७) प्रदुषण की चपेट में है ये दुनिया, आओ मिलकर बसाये नई दुनिया
८) जल प्रदुषण पर नारे लगाएं, दुनिया को जागरूक कराएं
९) चीख चीख कर कहती पानी “मेरी गुणवत्ता को न कर हानि”, में हूँ पानी में हूँ पानी “सुना रही हे यह कहनी”
१०) पानी है तो हरियाली है, धरती पर खुशाली है
११) पानी का हर एक बूंद बचाएंगे, प्रदुषण को दूर भगाएंगे
Slogan on save water in hindi
1)पानी है तो जीवन है, जीवन है तो सबकुछ है
2) पानी बचाओ, जीवन बचाओ
3) एक बूँद पानी, कीमत उसकी है जनि
4) मीठा पानी पीना है, सो साल जीना है
5) आज ही पानी बचाना सीखें, बरना कल्कि दुनिया न देखें
6) आनेवाले पीढ़ी को खुश है देखना, तो आज हीं सिख़लो पानी बचाना
7) घर के नल को बंद रखें, परिवार को खुश देखें
8) हमे जागरूक है रहना, पानी की कीमत को है समझना
9) पानी की कीमत वही जाने, जिसको न मिले एक बून्द भी पिने
10) एक प्रतिज्ञा हमे लेना है, पानी नष्ट न करना है
11) कभी न भूलना यह बात, पानी ही देता हमारा साथ
जल प्रदूषण पर नारे और पड़ने के लिए यहाँ Click करें। मुझे उम्मीद है आपको यह लेख Water pollution slogans in hindi पसंद आया होगा।
Related Post : 11 best slogan on pollution in hindi
Its very helpful slogan sir
Thank You