Slogan on noise pollution in hindi
Slogan on noise pollution in hindi : अत्याधिक ध्वनि या असहनीय ध्वनि हमारे जीवन सैली में बढ़ा प्रभाव डालता है। ध्वनि दो तरह के होते हैं, एक जो हमारे सुनने की क्षमता के भीतर है जिस ध्वनि को हमे सुनने में आनंद मिलता है, खुशी होती है। ठीक उसी तरह एक ध्वनि और है जिसे हम बर्दास्त नहीं कर सकते जैसे की पटाखा फोड़ने से होने वाले शोर, उच्च स्तरीय Music System से होने वाले ध्वनि जो अत्याधिक शोर पैदा करता है। यह ध्वनि हमारे लिए बहुत ही हानिकारक है। इसी प्रकार के ध्वनि को हम ध्वनि प्रदुषण (noise pollution) कहते हैं।
यदि आप पढ़ाई के दौरान अवांछित शोर से परेशान हैं तो, Check out the best earmuffs for Study on Amazon.
Related Post: 11 best slogan on pollution in hindi – प्रदुषण पर नारे
अक्सर ये देखा गया है की ध्वनि प्रदुषण से बड़े बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं। पशु पक्षी के लिए भी यह अवांछनीय ध्वनि मुसीबत का कारण बनता है। हम इनसानों को अपने खुसी जाहिर करने के लिए पटाखें जलना, लाउड म्यूजिक सिस्टम बजाना, शोर करना पसंद है। चाहे वो दिवाली पे हो, चाहे शादी के लिए हो या India का Cricket team ने कोई मैच जीता हो। लेकिन यह शोर-शरावा दूसरों के लिए तकलीफ़ भरा हो सकता है इसका हमे जरा भी अंदाजा नहीं होता।
इसीलिए इस पोस्ट में हम ने आप के लिए हिंदी भाषा में कुछ ध्वनि प्रदुषण पर नारे (Slogan on noise pollution in hindi) लिखें हैं। ध्वनि प्रदुषण पर नियंत्रण रखने के लिए और आप सभी को अंदर जागरूकता लाने की यह हमारी कोशिश है।
Related Post : 11 best water pollution slogans in hindi – जल प्रदूषण पर नारे
Best slogan on noise pollution in hindi
१) ध्वनि वो है जो हमे ख़ुशी दे, अत्यधिक ध्वनि करके न दूसरों को दुःख दे
२) अत्यधिक ध्वनि से होता है नुकसान, ध्वनि प्रदुषण से आम इन्सान है परेशान
३) क्यों करना है हमे इतना शोर, जिस से होता है हमारा दिल कमजोर
४) ध्वनि प्रदुषण पर रोक लगाएं, वातावरण को शुद्ध बनाएं
५) पशु पक्षी भी डर जाते हैं, जब हम इनसान शोर मचाते हैं
६) शोर मचाके ख़ुशी मनाना, आम इन्सानों की है ये आदत पुराना
७) जब भी पटाखें जलाते हैं, ध्वनि प्रदुषण को बढ़ाते हैं
८) दिवाली तो है खशियों का त्यौहार, प्रदुषण करके क्यूँ करें उसे बेकार
९) ध्वनि प्रदुषण होता है, जब भी DJ बजता है
१०) एक समय ऐसा होता था जब DJ नहीं बजते थे, तब भी शादी होती थी तब भी खुशियां मनाते थे
११) अब समय ये आ गया ध्वनि प्रदुषण को रोकना है, हमे जिम्मेदार बनना है
Related Post : 11 Best slogan on plastic pollution in hindi – प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे
ध्वनि प्रदुषण पर नारे
- भारत में कितनी आबादी है, ध्वनि प्रदुषण से बर्बादी है
- ध्वनि प्रदुषण पर रोक लगाना है, हमे जिम्मेदार नागरिक कहलाना है
- शोर शराबा करते हैं, ध्वनि प्रदुषण फैलाते हैं
- ध्वनि प्रदुषण का तीब्र गति, पहंचा सकता है इंसानी दिमाग को क्षति
आपके सुझाव के मदत से हम इस पोस्ट Slogan on noise pollution in hindi को और भी बेहतर बना सकते हैं। इसीलिए आप हमे comment जरूर करें। और slogan पढ़ने के लिए यहाँ Click कर सकते हैं।
Very nice information sir