जहां भारत प्रदुषण के मामले में दुनिया भर में तीसरे नंबर पे है, वहीँ इंदौर शहर (Indore City) भारत का सबसे स्वच्छ शहर में शामिल है। मध्य प्रदेश का खूबसूरत शहर इंदौर लगातार 5वी बार स्वच्छ शहर के (Cleanest City of India) Top में शामिल है।

भारत का सबसे स्वच्छ सहर।
इंदौर शहर को एक औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया गया है। इंदौर में लगभग 5000 से अधिक छोटे-बडे उद्योग हैं। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 400 से अधिक उद्योग हैं और इनमे 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के उद्योग हैं। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख उद्योग व्यावसायिक वाहन बनाने वाले व उनसे सम्बन्धित उद्योग हैं, इसे “भारत का डेट्राइट” भी कहा जाता है। भारत का तीसरा सबसे पुराना शेयर बाजार, मध्यप्रदेश स्टॉक एक्सचेंज इंदौर में स्थित है।
जिस शहर का प्रमुख उद्योग व्यावसायिक वाहन बनाते हे, उस शहर का आज के समय में भारत का सबसे स्वच्छ शहर शामिल होना अपने आप में एक बड़ी बात है। जिन शहरों में व्यावसायिक उद्योग की संख्या ज्यादा होती है आमतौर पे उन शहरों की हवा दूषित रहती है, नदी नालो में प्रदुषण बढ़ जाती है। लेकिन इंदौर शहर एक व्यापारिक केंद्र होने के बावजुद प्रदूषण मुक्त शहर बना हुआ है। 2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण से लगातार पांच बार के परिणामों में इन्दौर भारत का सबसे स्वच्छ नगर रहा है।
>भारत के प्रदूषित शहर में गाजियाबाद पहला नंबर पे।
आपका शहर कितना साफ है कैसे तय की जाती है ?
GFC, ODF+, ODF++ और Water+ Certificate से शहरों की रैंकिंग तय की जाती है। इन Certificate के आधार पर यह तय होता है की आपका शहर कितना Garbage Free, आपके शहर के लोग खुले में स्वच्छ करते हैं या Toilet का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ साथ Water+ Certificate से यह तय की जाती है की आपकी शहर का गन्दा पानी जो पर्यावरण को दूषित करता है, उसे ऐसे ही नदी-नालो में छोड़ा जाता है या उसे Water Treatment पद्धति से साफ करके खुले में छोड़ा जाता है। Water+ Category से यह भी यह भी देखा जाता है की एक शहर का नदी, नाला, तलाव आदि कितना साफ और स्वच्छ है।
“इंदौर शहर” मध्य प्रदेश राज्य का व्यापारिक केंद्र है। जनसंख्या के मामले में इंदौर शहर MP का सबसे बड़ा शहर है। इंदौर में करीब 12708 Individual Toilets, 115 Community Toilets और 211 Public Toilets बनाये हैं। साथ ही Water Purification Plant लगाकर देश का सबसे पहला Water+ Certified शहर भी बनचुका है।
इन सभी मानदंड (Criteria) को पूरा करते हुए लगातार 5वी बार इन्दौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर कहलाता आ रहा है। और सायद आनेवाले दिनों में भी इंदौर अपने शहर की स्वच्छता को बरक़रार रखेगी। इंदौर शहर एक उदहारण है पुरे देश और दुनिया के लिए की स्वच्छता को कैसे बनाये रखतें हैं और पर्यावरण को साफ और सूंदर रखने के लिए।
Source: http://swachhodfurban.org/ and https://imcindore.mp.gov.in/