Delhi Air pollution: दिल्ली सरकार क्यों बंद कर रहे हैं School और Govt. Office को एक हफ्ते के लिए।

Delhi Air pollution

#Delhi Air pollution: दिल्ली सरकार अगले सोमबार से 7 दिनों के लिए School और Govt. Office को बंद रखने के लिए आदेश जारी किये हैं। इस दौरान सभी कर्मचारी आपने आपने घर से काम करेंगे और स्कूल के बच्चों के लिए Online Class चलते रहेंगे। बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।

Delhi Air pollution: दिल्ली सरकार क्यों बंद कर रहे हैं School और Govt. Office को एक हफ्ते के लिए।

इस खतरनाक वातावरण में साँस लेने से स्कूल के बच्चों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। CM ने दिल्ली में रहने वाले लोगों से भी यह अपील की ये की वायु प्रदुषण के संकट से सभी लोगों को मिलकर लड़ना होगा। उनका यह कहना है की कोई छुट्टी नहीं है, 7 दिनों के लिए School और Govt. Office केवल बंद रहेंगे वर्चुअल क्लास और Work from Home चलते रहेंगे।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जी का यह कहना है की अगले सात दिन प्रदुषण का स्तर बढ़ सकता है। अभी के मौसम को देखते हुए उनको ये संका है की हवा कम काम चलने वाली है और पराली का धुआं से प्रदुषण बढ़ने वाला है। उन्होंने यह भी कहा की स्कूल और सरकारी दफ़्तर 7 दिन के लिए यह कोई lock-down नहीं है।

निर्माण कार्य भी बंद रहेंगे

उनका यह कहना है की सरकारी दफ़्तर में आने वाले अधिकारी अपनी अपनी गाड़ियों से आते हैं और इनकी संख्या बहुत बड़ी है। इन सात दिनों के लिए इन सरकारी Officers के गाड़ियां घर में रहेंगे जिससे प्रदुषण का स्तर को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। वायु प्रदुषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने School और Govt. Office को बंद रखने के साथ साथ निर्माण कार्य को भी 14 से 17 तक पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया है।

दिल्ली में इस सप्ताह की air quality index

iqair.com के अनुसार दिल्ली में इस सप्ताह की air quality index कुछ इस तरह रही है :-

DateAQIPM 2.5 in µg/m³PM 10 in µg/m³
Sat, 13 November280+230.5387.2
Fri, 12 November416337.1520.2
Thu, 11 November371307.1481.3
Wed, 10 November290240.5395.5
Tue, 09 November284233.9380.6
Mon, 08 November308257.9384.7
Sun, 07 November208234.8367.7
Delhi Air Pollution AQI data

Leave a Comment