धनबाद के सिंफर(CIMFR) में एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन | Ambient Air Quality Monitoring Station in Dhanbad

एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन

एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन: प्रदूषण के इस बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड के धनबाद जिले में स्थित सिंफर(CIMFR) ने एक ऐसा उपकरण बनाया है। जिससे हम हवाओं में प्रदूषण की मात्रा कितनी है।उसके बारे में जान सकेंगे।

इस उपकरण का नाम एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन रखा गया है। इस उपकरण को बनाने वाली संस्था सीएसआईआर – सीआईएमएफआर (CIMFR) जो एक वैज्ञानिक संस्थान है। इस उपकरण के जरिए हमें यह पता चलेगा कि धनबाद की हवा में प्रदूषण की मात्रा कितनी है। हवा में प्रदूषण का स्तर कितना है।

प्रदूषण के कारण हर दिन हमें नए-नए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाहे बात दिल्ली की हो या राजस्थान की या फिर बात कोयले की राजधानी कहें जाने वाले धनबाद जिले की, प्रदूषण हर तरफ फैलाए हुए है। प्रदूषण ना सिर्फ भारत में ही बल्कि पूरे विश्व भर में बढ़ने लगा है।

प्रदूषण के रोकने के लिए हर दिन कुछ ना कुछ नए-नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। कुछ चीजों पर जरूरी ध्यान भी दिया जा रहा है। जैसे हम सभी जानते हैं कि दिल्ली में स्मॉग टावर लगाना तो कभी विंटर एक्शन प्लान पर काम करना जिससे हम सभी को प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफलता हासिल हो सके।

जल्द ही धनबाद के लोगों को आने वाले दिनों में इसकी जानकारी मिलने लगेगी। सीएसआईआर-सीआईएमएफआर ने अपने धनबाद में बर्टांड के पास लगे गेट पर इस उपकरण को यानी एंबिएंट एयर क्वालिटी सिस्टम को लगाएगा। इस सिस्टम में एक डिस्प्ले भी होगा जिसको सड़क की ओर लगाया जाएगा ताकि आम लोगों को हवा की गुणवत्ता का पता चलता रहे।

यह सिस्टम कूल आठ पैरामीटर पर हवा में फैले प्रदूषण के स्तर की जानकारी देता रहेगा। एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन के लग जाने से ना सिर्फ धनबाद में बल्कि आने वाले समय में एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम देश के हर हिस्से में देखने को मिलेगा। इससे देश के नागरिकों को हवा में फैले प्रदूषण के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

इसमें लगे उपकरण को संस्थान ने पहले से तैयार कर लिया था। इसके बाद इस उपकरण की टेस्टिंग की जा रही थी। जब टेस्टिंग पूरी होती, तभी सारा पैरामीटर पर एक सटीक जानकारी मिल सकती। आपको बता दें टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और भारतीय वैज्ञानिकों ने यह सफलतापूर्वक टेस्टिंग की ओर अब आप जल्द ही इसे धनबाद के बर्टांड में स्तिथ संस्थान के गेट के डाकघर के लगाया जाएगा।

एयर क्वालिटी पैरामीटर

संस्थान द्वारा लगाए गए जा रहे सीएएक्यूएमएस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम धूल के कण और गैस के 2-2 पैरामीटर तापमान और आद्रता की जानकारी देगी। इसी तरह धूल कणों के लिए PM10 और PM 2.5 की जानकारी मिलेगी। और गैस के तौर पर सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइ की जानकारी मिलेगी। एंबिएंट एयर क्वालिटी पैरामीटर से हमें हवा की दिशा और गति का भी पता चलेगा।

इस उपकरण की मदद से प्रदूषण के बारे में रियल टाइम मॉनिटरिंग भी संभव हो सकेगी। जिसका मतलब हम सभी को इस समय कितना प्रदूषण हवा में मौजूद है इन सब की जानकारी हमें मिलती रहेगी।

सीआईएमएफआर(CIMFR) के वैज्ञानिक डॉक्टर र्सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि बिना उपयुक्त उपकरणों के हवा की रियल टाइम मॉनिटरिंग करना संभव नहीं है। हवा पर शोध के लिए हवा के तमाम पारा मीटर के आंकड़े जरूरी होते हैं। इस उद्देश्य से संस्थान द्वारा या एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है।

इसके लाभ आम लोगों को भी मिल सके इसलिए एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम स्टेशन को CIMFR के मैन गेट के पास भी लगाया जाएगा। जिसे धनबाद की आम जनता के लिए बहुत ही फायदे की बात होगी।

Leave a Comment